Maharajganj

गेहूं खरीद प्रशिक्षण कार्यशाला का कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया आयोजन ,खराब व्यवहार की शिकायत मिलने पर केंद्र प्रभारी के विरुद्ध होगी कार्यवाही

 


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में खरीद प्रशिक्षण कार्यशाला के आयोजन पर अपर जिलाधिकारी ने बैठक की।इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारियों को प्रभावी एवं पारदर्शी गेहूं खरीद का निर्देश देते हुए कहा कि निजी क्रय केंद्र ऐसे स्थानों पर स्थापित किए जायें, जहां पर किसान सुविधापूर्वक पहुंच सके। क्रय केंद्रों पर दूर से दिखाई देने वाला फ्लैक्स लगाएं और सुनिश्चित करें कि फ्लैक्स पर केंद्र प्रभारी/ वैकल्पिक कर्मचारी का नाम व नंबर अंकित हो। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी क्रय केंद्रों के पास मानक के अनुसार पर्याप्त भंडारण क्षमता हो। इसके अतिरिक्त प्रत्येक केंद्र पर विनोइंग फैन, पावर डस्टर, इलेक्ट्रॉनिक कांटा जैसे आवश्यक उपकरण भी मौजूद हों। इसके अतिरिक्त प्रत्येक केंद्र पर फीडिंग हेतु लैपटॉप/कंप्यूटर की व्यवस्था हो। केंद्र पर शत-प्रतिशत बोरों पर स्टेंसिल लगा होना चाहिए। सभी लोग यह जान लें कि हमारा कार्य किसानों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में अधिक से अधिक गेहूं खरीद करना है। यदि किसी केंद्र के खिलाफ खराब व्यवहार की शिकायत मिलती है तो संबंधित केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में डिप्टी आरएमओ अखिलेश कुमार सिंह , ए.आर. कॉपरेटिव सविंद्र सिंह, ए.एम.ओ. प्रदीप तिवारी, विपणन निरीक्षक पंकज सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी व केंद्र प्रभारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज